Shri Ram Janmabhoomi, अयोध्या: अयोध्या में मणि पर्वत के पास तीर्थक्षेत्र पुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा स्थापित की जा रही टेंट सिटी को छह शहरों में विभाजित किया गया है। यह टेंट सिटी मौसम के अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इन शहरों के नाम उन महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं जिन्होंने मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी थी। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए स्ट्रीट चीफ नियुक्त करने की तैयारी चल रही है।
महापुरूषों के नाम होगा नगरों के नाम
विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव और तीर्थक्षेत्र पुरम के प्रभारी कोटेश्वर ने कहा कि शहरों का नाम महंत परमहंस रामचन्द्र दास, गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ, बाबा राम अभिलाष दास वामदेव जी महाराज और मोरोपंत पिंगले समेत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नाम पर रखा गया है। प्रशासनिक भवन क्षेत्र का नाम अशोक सिंघल कॉम्प्लेक्स रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शहर में जलापूर्ति के लिए दो ट्यूबवेल के अलावा तीन-तीन हजार लीटर की पानी की टंकी भी होगी। प्रत्येक शहर के लिए बारह हजार लीटर पानी की व्यवस्था है। पूरे परिसर में ध्वनि फैलाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था है। केंद्रीय प्रसारण के अलावा हर शहर का अपना सूचना प्रसारण केंद्र होगा ताकि भोजन और जलपान मंगाया जा सके। किताबों का स्टॉल भी लगाया जाएगा।
तीर्थक्षेत्रपुरम में चौदह सौ कमरे बनकर तैयार
तीर्थक्षेत्र पुरम में एक संस्था पांच भोजनालय चलाएगी। यहां संतों के लिए चौदह सौ कमरे तैयार किये गये हैं। करीब तीन सौ वाहनों की पार्किंग के साथ ही चालकों के बैठने की भी अलग से व्यवस्था है। ठंड के मौसम को देखते हुए हर शहर में ओपीडी की स्थापना की गई है। इसके अलावा दस बेड का अस्पताल भी बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Shri Ram Janmabhoomi: निमंत्रण के लिए हुई देशव्यापी गृह संपर्क अभियान की शुरूआत
विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि यहां बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के मोबाइल टावरों के लिए जगह आवंटित की गई है। यहां दो गाड़ियों से सुसज्जित ट्यूबवेल के साथ फायर स्टेशन भी होगा। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि तीर्थक्षेत्र पुरम में बिजली आपूर्ति के लिए तीन ट्रांसफार्मर लगेंगे। यहां के रेस्टोरेंट में एक बार में करीब तीन सौ लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)