Sonali Bendre: पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई, लोग अपने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत कर रहे हैं। बॉलीवुड के सेलेब्स भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं। कोई वेकेशन पर गया है तो कोई पार्टी कर रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने पति गोल्डी बहल और बेटे के साथ हरिद्वार की धार्मिक यात्रा पर 2024 का स्वागत किया है।
हरिद्वार पहुंची Sonali Bendre
नये साल की शुरुआत में अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अध्यात्म की तरफ मुड़ गई हैं। उन्होंने हरिद्वार में दर्शन, ई-रिक्शा सफारी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। सोनाली बेंद्रे ने इस फैमिली ट्रिप को खूब जमकर एन्जॉय किया है। पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, इसमें गंगा आरती, गंगा घाटों पर शांति की झलक देखी जा रही है।
Sonali Bendre ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि, सोनाली बेंद्रे का बेटा रणवीर 18 साल का है। एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए दोनों तस्वीर में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ई-रिक्शा, केबल कार की सवारी, गंगा आरती के खूबसूरत अनुभव के साथ हरिद्वार का सबसे खूबसूरत दिन।
फिल्मी हस्तियों ने की कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट किया है, जिसमे ज्यादातर फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट कर नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनकी फिटनेस की भी सराहना की गई है। इस उम्र में भी उनके फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हैं।
बता दें कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की उम्र 48 साल की है लेकिन इस उम्र में भी वो काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है। उनकी खूबसूरती आज भी बॉलीवुड की कई यंग अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)