प्रदेश Featured महाराष्ट्र

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले श्रद्धा वाॅकर के पिता, बेटी को न्याय दिलाने की मांग

श्रद्धा

मुंबई: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शुक्रवार को आफताब पूनावाला की क्रूरता का शिकार बनी श्रद्धा वाॅकर के पिता विकास वाॅकर ने मुलाकात की। विकास ने आरोपित आफताब को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। शुक्रवार को श्रद्धा वाॅकर के पिता विकास वाॅकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया के साथ उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद विकास वाकर ने पत्रकारों को बताया कि उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और न्याय का भरोसा दिलाया है।

वाॅकर ने कहा कि श्रद्धा की मौत से हम बहुत दुखी हैं। बेटी की हत्या के कारण वो अंदर से टूट गये हैं। बताया कि वो वर्ष 2019 में आफताब और श्रद्धा की शादी का प्रस्ताव लेकर आफताब के परिवार से मिलने गए थे, लेकिन आफताब के परिवार ने न केवल ठुकरा दिया था बल्कि उनका अपमान कर उन्हें घर से निकाल दिया। आफताब के परिवार का व्यवहार शुरु से अच्छा नहीं था। अगर आफताब के परिवार ने समझदारी दिखाई होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि अगर मामले पर बात होती तो बात इस मुकाम तक नहीं पहुंचती।

ये भी पढ़ें..स्वीडन में Respiratory Syncytial Virus का कहर, ज्यादातर छोटे बच्चे हो रहे प्रभावित

श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र की वसई पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर वो एक्शन लेती तो श्रद्धा आज जीवित होती। विकास वाॅकर ने कहा कि इस मामले की शिकायत पालघर पुलिस के समक्ष की गई थी, अगर पुलिस इस मामले पर कार्रवाई करती तो आज मेरी बेटी अभी जिंदा होती। दिल्ली पुलिस पर भरोसा जताते हुए उन्होंन कहाकि श्रद्धा मर्डर केस में न्याय मिलेगा। मुझे इस बात की तो जानकारी थी कि आरोपित अफताब मेरी बेटी श्रद्धा को मारता-पीटता है लेकिन वह हत्या कर देगा, इसका अनुमान नहीं था। विकास वाॅकर ने मांग की कि अफताब को फांसी की सजा दी मिलनी चाहिए।

विकास वाॅकर के वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि हालांकि लोगों को डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने का अधिकार है, लेकिन इन डेटिंग ऐप्स पर नजर रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सामने अपराधी याा आतंकवादी हो सकते हैं, इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सीमा कुशवाहा ने कहा कि मुझे लगता है कि चार्जशीट में आफताब के परिवार के सदस्यों के नाम भी होने चाहिए। इस बारे में वे भी प्रयास कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)