Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअक्षय की पड़ोसी बनेंगी Shraddha Kapoor , रेंट पर लेंगी लग्जरी फ्लैट

अक्षय की पड़ोसी बनेंगी Shraddha Kapoor , रेंट पर लेंगी लग्जरी फ्लैट

Mumbai: अभिनेत्री Shraddha Kapoor  फिल्म ‘स्त्री-2’ बाक्स आफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज कर रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि, फिल्म की सफलता के बीच अभिनेत्री Shraddha Kapoor अपने नए घर में शिफ्ट हो रही हैं।

अक्षय की पड़ोसी बनेंगी श्रद्धा कपूर 

बता दें, ‘Stree-2 ‘ में अक्षय ने कैमियो भी किया था वहीं अब दोनों एक दूसरे के पड़ोसी बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर जुहू में एक किराए पर एक घर ले रही हैं, जहां ऋतिक रोशन रहते हैं। पहले इस घर में वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा के साथ शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन यह डील आगे नहीं बढ़ पाई।

रेंट पर लेंगी लग्जरी फ्लैट 

अक्षय भी अपने परिवार के साथ ऋतिक के फ्लैट वाली ही बिल्डिंग में एक लग्जरी डुप्लेक्स फ्लैट में रहते हैं। इस फ्लैट का किराया करीब 8.5 लाख रुपये होने वाला है। श्रद्धा कपूर अब तक अपने माता-पिता के साथ जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में रह रही थीं। अब वह पहली बार अकेले शिफ्ट होने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : बैंक खाते को लेकर क्यों परेशान हुईं फराह खान, जेमी लीवर को कही ये बात

फिल्म ‘स्त्री-2’ इस माह 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना भी हैं। यह फिल्म वर्ष 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है। खबर है कि ‘स्त्री-3’ की स्क्रिप्ट पर काम भी अब शुरू हो चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें