Home महाराष्ट्र शिवसेना UBT का बड़ा ऐलान, पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव

शिवसेना UBT का बड़ा ऐलान, पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव

shivsena-ubt-announcement-party-will-fight-elections-alone

मुंबईः महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव शिवसेना UBT के अपने दम पर लड़ने की घोषणा के बाद महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में फूट की संभावना बढ़ गई है। शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने कहा कि इससे सभी दलों को स्थानीय स्तर पर विस्तार करने का मौका मिलेगा। लेकिन शिवसेना UBT की इस घोषणा को एमवीए छोड़ने का संकेत माना जा रहा है। संजय राउत ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि शिवसेना UBT अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हमें अपने दम पर लड़ने का निर्देश दिया है।

संजय राउत ने कहा- कार्यकर्ताओं को मिले मौक

इसलिए हम मुंबई से लेकर नागपुर तक सभी चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम बस एक बार देखना चाहते हैं, जो भी होगा, वह हमारा फैसला होगा। गठबंधन में चुनाव लड़ने से पार्टी का विकास प्रभावित होता है क्योंकि कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं दिया जाता है। मुंबई, ठाणे और नागपुर के कार्यकर्ताओं को कब मौका दिया जाएगा? उन्होंने कहा कि सभी दलों को अपने दम पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ना चाहिए और अपने कार्यकर्ताओं को अवसर देना चाहिए।

सुप्रिया सुले ने भी रखी अपनी बात

संजय राउत के इस बयान पर एनसीपी सपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी हम नगर निगम और जिला परिषद चुनाव अलग-अलग लड़ते रहे हैं। आज इस तरह की घोषणा करना समझ से परे है। वहीं एनसीपी सपा नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि गठबंधन में कोई भी फैसला सबके साथ मिलकर लेना चाहिए। अब जब शिवसेना UBT ने अकेले यह फैसला लिया है तो गठबंधन में शामिल पार्टियां भी अपने दम पर लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में वोट बंटवारे का नफा-नुकसान सभी ने देखा। कांग्रेस पार्टी पहले ही शिवसेना के आत्मनिर्भरता वाले बयान पर पार्टी को बता चुकी है कि वह भी अपने बल पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। वहीं वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि शिवसेना UBT के अध्यक्ष अपने बेटे आदित्य ठाकरे के भविष्य को देखते हुए एमवीए छोड़ना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने आत्मनिर्भरता पर महानगरपालिका चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ेंः-Operation Cyber Shield : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीस ठग गिरफ्तार

शिवसेना UBT में मची खलबली

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद शिवसेना UBT में खलबली मची हुई है। इसके चलते शिवसेना UBT के कई नेता और यहां तक ​​कि पदाधिकारी भी पार्टी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। इसी वजह से विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना UBT ने महाविकास आघाड़ी से दूरी बनानी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिल चुके हैं और मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी कहा है कि उद्धव ठाकरे उनके दुश्मन नहीं हैं। इसलिए, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवसेना UBT जल्द ही एमवीए को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version