Home राजस्थान Operation Cyber Shield : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीस ठग...

Operation Cyber Shield : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीस ठग गिरफ्तार

thirty-thugs-online-fraud-gang-arrested-operation-cyber-shield

जयपुर : राजधानी जयपुर में जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (CST), जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) ने ऑपरेशन साइबर शील्ड (Operation Cyber Shield) के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 30 से ज्यादा बदमाशों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें तीन ऐसे लोग भी गिरफ्तार किए गए जो ज्योतिषी बनकर पूजा-पाठ कराने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। साथ ही इस ठगी में दो नाबालिग अपराधी भी शामिल हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने 135 बैंक खाते और 64 यूपीआई आईडी ब्लॉक करने के साथ ही बीस एटीएम भी ब्लॉक किए हैं।

Operation Cyber Shield : 30 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 30 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी करना कबूल किया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने एक साल के दौरान यानी पिछले एक साल में बैंक खातों से 9 करोड़ 27 लाख रुपए से ज्यादा की रकम निकाली है, जिसमें से चालीस फीसदी से ज्यादा रकम यानी 3 करोड़ 85 लाख रुपए से ज्यादा की रकम पुलिस ने ब्लॉक कर दी है। पकड़े गए बदमाश फर्जी वेबसाइट, ऑनलाइन लिंक और बैंक फ्रॉड के जरिए लोगों को फंसाते थे। जयपुर पश्चिम पुलिस के 51 पुलिसकर्मियों ने एक महीने तक अलग-अलग जगहों पर जांच की और उसके बाद पिछले दो से तीन दिनों में करीब तीस साइबर ठगों को पकड़ा है।

Operation Cyber Shield : कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि साइबर अपराध की चुनौती को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने ऑपरेशन साइबर शील्ड लॉन्च किया है। इसके तहत जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीस से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डोंगल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई हैं। जांच में मिले कागजातों से करीब तीस करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का हिसाब पता चला है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। ये लोग ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के साथ ही ऐप के जरिए लोगों को गेम खिलवाते थे और लाखों रुपए लूट लेते थे। सूचना मिलने पर अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई गईं। फिर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ेंः-Delhi Election 2025: केजरीवाल को मिला ‘हनुमान’ का साथ, अब और बढ़ेगी ‘AAP’ की ताकत

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि साइबर ठगी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान साइबर शील्ड अभियान के तहत एनसीआरबी, डिजिटल सूत्रों से सूचना मिलने के बाद करधनी, हरमारा, बिंदायका, करणी विहार, भांकरोटा, बगरू थानों की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने बिंदायका, करधनी, कालवाड़ व हरमारा में कुछ स्थानों पर दबिश दी।

इस दौरान पुलिस को मॉनिटर, सीपीयू कीबोर्ड, माउस, लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, एलईडी राउटर, स्विच, नोटबुक, नकदी, सिम कार्ड, चार्जर, एचडीएमआई केबल, एचडीएमआई कनेक्टर, पावर केबल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इस जांच में अब तक करीब 30 करोड़ की ठगी के सबूत मिले हैं। कार्रवाई के दौरान कुल 135 बैंक खाते, 64 यूपीआई आईडी, 20 एटीएम जब्त किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version