Home दिल्ली Delhi Election 2025: रमेश बिधूड़ी होंगे BJP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार ! पूर्व...

Delhi Election 2025: रमेश बिधूड़ी होंगे BJP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार ! पूर्व CM का बड़ा दावा

Ramesh-Bidhuri

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोल रही हैं। वहीं, नेता भी अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों को ही दूसरी पार्टियों से समर्थन मिल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को खुली बहस की चुनौती दी है।

बिधूड़ी होंगे CM उम्मीदवार-केजरीवाल का दावा

केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि हाल ही में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के नाम पर मुहर लगाई है। वह दिल्ली में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

केजरीवाल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एक-दो दिन में रमेश बिधूड़ी के नाम की घोषणा हो सकती है। वह उनसे जानना चाहते हैं कि दिल्ली को लेकर उनका एजेंडा क्या है और क्या नीतियां होंगी? वह उन्हें जनता के मुद्दों पर बहस करने के लिए खुली बहस की चुनौती देते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Election 2025: सीलमपुर से चुनावी शंखनाद करेंगे राहुल गांधी, ये रहा पूरा शेड्यूल

Delhi Election 2025: CM आतिशी ने भी किया था दावा

गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इसी तरह के कयास लगाए थे और कहा था कि भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने जा रही है। बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे हैं और हाल ही में उन्हें कालकाजी से आतिशी के खिलाफ भाजपा का टिकट मिला है।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में पांच फरवरी को होगा मतदान

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान एक ही चरण में 5 फरवरी को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर समेत कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे। परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही दिल्ली में ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो गई है, जिसके तहत चुनाव प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और चुनावी रैलियों के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version