मुंबईः ’खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। इसमें बॉलीवुड समेत टीवी के कुछ पॉपुलर एक्टर्स ने हिस्सा लिया है। इस शो में स्टंट करते समय कई प्रतियोगी घायल भी हो चुके हैं। बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे (Shiv Thakare) भी एक स्टंट करते वक्त घायल हो गए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काली शर्ट और सफेद जींस के साथ भूरे रंग की विंटर फर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।
शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते समय शिव की दाहिनी उंगली घायल हो गई। उनकी उंगली पर टांके भी लगे हैं। शिव ठाकरे ने इंस्टा स्टोरी पर चोट की कई झलकियां शेयर की हैं और बताया है कि सबको कहीं न कहीं चोट लगी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शो में अर्चना गौतम भी घायल हुई थीं। उनकी गर्दन में भी टांके आए थे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ’खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें..’SatyaPrem Ki Katha’ की कमाई में आया उछाल, चौथे दिन फिल्म…
शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ’बिग बॉस मराठी’ के विजेता और ’बिग बॉस 16’ के उपविजेता हैं। ’रोडीज़’ और ’बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो में उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद फैंस उन्हें ’खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन में देखने के लिए उत्सुक हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन को होस्ट करेंगे। शो में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के साथ ऐश्वर्या शर्मा, डेज़ी शाह, अरिजीत तनेजा, शिज़ान खान जैसे कई लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं। यह शो 15 जुलाई से उपलब्ध होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)