Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशShimla: डाॅक्टरों की समस्याएं सुलझाए सुक्खू सरकार, बोले जयराम ठाकुर

Shimla: डाॅक्टरों की समस्याएं सुलझाए सुक्खू सरकार, बोले जयराम ठाकुर

शिमला (Shimla): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जांच सुविधाओं का मुद्दा अभी तक ठीक से हल नहीं हुआ है और प्रदेश में डॉक्टर हड़ताल पर जाने की बात कर रहे हैं। सरकार को इस मामले पर ध्यान देने की जरूरत है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को गंभीरता से संबोधित करे।

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों को हिमकेयर में इलाज मिले क्योंकि भुगतान लंबित होने के कारण लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने सभी प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश की जनता स्वस्थ एवं प्रसन्न रहे।

ये भी पढ़ें..Una: निःशुल्क राशन के लिए करें आवेदन, जानें आखिरी तारीख व शर्तें

जनविरोधी फैसले न ले सरकार

जय राम ठाकुर ने कहा कि सीमेंट के दाम बढ़ने की भी खबरें आ रही हैं। इस वक्त राज्य आपदा के दौर से गुजर रहा है और पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों के घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। मकानों के निर्माण में सीमेंट एक महत्वपूर्ण सामग्री है। आपदा की मार झेल रही जनता पर सीमेंट के दाम की दोहरी मार पूरी तरह से अमानवीय है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा से पहले और आपदा के दौरान भी सीमेंट के दाम बढ़ाये थे। ऐसे में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि न तो सीमेंट और न ही भवन निर्माण से जुड़े किसी अन्य प्रकार के सामान के दाम बढ़ें। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को चेताते हुए कहा कि उसे जनविरोधी फैसले लेने से बचना चाहिए क्योंकि सत्ता में आने से पहले सरकार ने कई वादे किए थे और अब सत्ता में आने के बाद वह ऐसे फैसले नहीं ले सकती जिससे लोगों को परेशानी हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें