BJP नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर विकास तालुकदार को किया गिरफ्तार

252

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले दिनों हुई BJP जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर विकास तालुकदार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली है।

पुलिस इस हत्याकांड में 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि असीम राय की हत्या के बाद आरोपी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली भाग गया था, जहां वह छिपा हुआ था। घटना के छठे दिन पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें..चमत्कार! परिजनों ने कर ली थी अंतिम संस्कार की तैयारी, मौत के तीन घंटे बाद वापस लौटी जिंदगी

इस हत्याकांड में अब तक बप्पा गांगुली, जीतेंद्र बैरागी, सोमेंद्र मंडल, कांग्रेस पार्षद विकास पाल समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, मुख्य शूटर विकास तालुकदार फरार था, जिसे पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। बता दें कि 7 जनवरी को आसिम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस रविवार को मामले का खुलासा करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)