Featured टॉप न्यूज़ दुनिया राजनीति

Bangladesh Election 2024: Sheikh Hasina ने लगातार 8वीं बार चुनाव जीत रचा इतिहास

Sheikh Hasina: बांग्लादेश चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक बार फिर से शानदार जीत हासिल की है। शेख हसीना रविवार को गोपालगंज-3 सीट से 8वीं बार जीती हैं और इसके साथ ही सत्ता में पांचवी बार सत्ता में वापसी की है। रविवार को हुए 12वें संसदीय आम चुनाव में उनकी पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग को जनादेश मिला है। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Sheikh Hasina फिर बनी पीएम

रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 223 सीटों पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र में भारी जीत हासिल की। संसद सदस्य के रूप में यह उनका आठवां कार्यकाल होगा। बता दें कि बांग्लादेश में चुनाव खत्म हो चुका है जो 7 जनवरी को हुआ था। मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी और उसके सहयोगियों के बहिष्कार के बीच बांग्लादेश में वोट डाले गए। चुनाव सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम चार बजे खत्म हो गया। देश में 40 फिसदी मतदान हुए हैं। बांग्लादेश के अखबार में छपा मोदी का लेख, बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को किया याद चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि, हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं के अलावा, 300 में से 299 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान काफी शांतिपूर्ण रहा। 1 उम्मीदवार की मृत्यु के कारण आयोग ने एक सीट पर मतदान निलंबित कर दिया। 7 केंद्रों पर अनियमितता के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया जबकि सुरक्षा अधिकारियों को धमकी देने के कारण अवामी लीग के एक उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। चुनाव आयोग ने उद्योग मंत्री नुरुल माजिद महमूद हुमायूं के बेटे को नरसिंगडी में चुनावी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार करने को कहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)