मुंबईः ’बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल अब बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। शहनाज ने फिल्म ’किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद शहनाज बॉलीवुड की हर पार्टी और इवेंट में शिरकत करती नजर आती हैं। हाल ही में वह अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म ’जोगीरा सारा रा रा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी शामिल हुईं। शहनाज का एक फनी वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..वेकेशन के मजेदार पलों को नहीं भूल पा रहीं Shehnaaz, तस्वीरें…
पैपराजी के कहने के बाद शहनाज को अपनी गलती का एहसास हुआ। इसके बाद वह अपनी कार की ओर बढ़ गईं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने उनकी मासूमियत पर कमेंट करते हुए कहा, ’शहनाज कितनी सिंपल और क्यूट हैं।’ इस बात पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। इसी बीच शहनाज गिल का शो ’देसी वाइब्स विद शहनाज’ दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है और शो में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव, कपिल शर्मा, एक्ट्रेस सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे नजर आ चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)