Home फीचर्ड वेकेशन के मजेदार पलों को नहीं भूल पा रहीं Shehnaaz, तस्वीरें शेयर...

वेकेशन के मजेदार पलों को नहीं भूल पा रहीं Shehnaaz, तस्वीरें शेयर कर ताजा की यादें

shehnaaz-gill

मुंबईः बिग बॉस फेम शहनाज गिल अक्सर क्यूट अतरंगी हरकतों से अपने फैंस को दिलों को जीत ही लेती हैं। हाल ही शहनाज गिल काम के बीच से ब्रेक लेकर अपनी मां के साथ वेकेशन मनाने गयी थीं। उन्होंने अपने वेकेशन को मनाने के लिए थाईलैंड के खूबसूरत फुकेट की वादियों को चुना। यहां उन्होंने समुद्र के बीच पर जमकर मस्ती की। वेकेशन के बाद शहनाज गिल भले ही अपने काम पर लौट आयीं हो। लेकिन अभी भी वेकेशन के दिनों की मस्ती को भूल नहीं पायी हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गयी फुकेट की कुछ तस्वीरें इसका प्रमाण है।

ये भी पढ़ें..Salman Khan के बॉडीगार्ड ने Vicky Kaushal को धकेला, वीडियो देख…

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘नैचुरल क्यूट गर्ल।’ वहीं एक अन्य यूजर ने फोटोज पर प्रतिक्रिया करते हुए लिखा कि ‘ प्राकृतिक सौंदर्य अपनी प्राकृतिक मुस्कान के साथ प्रकृति का आनंद ले रही हैं।’ एक्ट्रेस शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड की कई और फिल्मों में भी नजर आयेंगी। शहनाज गिल की एक और फिल्म ‘100%’ जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म में रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम और नोरा फतेही भी दिखायी देंगे। इसके साथ ही वह रिया कपूर की एक फिल्म में भी अहम भूमिका निभायेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version