गाजियाबादः गाजियाबाद से एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवकों ने एक कुत्ते को फांसी के फंदे से लटकाकर मार डाला। वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।
#Ghaziabad से ह्दयविदारक #वीडियो_वायरल, ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के इलायचीपुर गांव में कुत्ते की फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी। @uppolice #petaindia #Ghaziabaddog #dog pic.twitter.com/XieDqk6NMo
— India Public Khabar (@ipkhabar) November 14, 2022
इस वीडियो में दो शख्स एक कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटकाए हुए दिख रहे हैं। साथ ही अपने-अपने हाथों में रस्सी का एक एक सिरा भी पकड़ा हुआ है। जिसे दोनों अपनी ओर पूरी ताकत से खींच रहे हैं। ताकि कुत्ते का दम घुट जाए। फिलहाल पुलिस की जांच में यह पता चला है की यह मामला ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलाइचीपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल है वह लगभग तीन महीने पुराना है।
ये भी पढ़ें..प्रेमी बना जल्लाद ! आफताब ने प्रेमिका श्रद्धा के किए थे…
वहीं मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। वह किसी से भी इस मामले में बात नहीं करना चाहते। ग्रामीण बताते हैं कि जिस कुत्ते का वीडियो अब वायरल हुआ है। वह लगभग तीन महीने पुराना है। उस कुत्ते से गांव के लोग परेशान थे। तब युवकों ने आपस में मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया था। वहीं पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. इरज राजा का कहना है कि मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…