Home अन्य क्राइम प्रेमी बना जल्लाद ! आफताब ने प्रेमिका श्रद्धा के किए थे 35...

प्रेमी बना जल्लाद ! आफताब ने प्रेमिका श्रद्धा के किए थे 35 टुकड़े, हर रात जंगल में फेंकता था 2 अंग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। यहां के महरौली इलाके में करीब पांच महीने पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मुंबई में हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार इतना गहरा था कि परिवार से विरोध कर भागकर दिल्ली आ गए, लेकिन एक दिन झगड़ा हुआ और प्रेमी ने प्रेमिका के शरीर के 35 टुकड़े कर डाले। जिसका पुलिस ने 6 महीने बाद खुलासा किया।

ये भी पढ़ें..Mainpuri: नामांकन से पहले मुलायम सिंह की समाधि स्थल पहुंचीं डिम्पल, पति अखिलेश के साथ दी श्रद्धांजलि

मुंबई में दोस्त दिल्ली में कत्ल

दरअसल इस प्रेम कहानी की शुरुआत माया नगरी मुंबई से हुई, जहां कॉल सेंटर में काम करने आफताब ने सहकर्मी श्रद्धा नाम की लड़की से दोस्ती की फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। फिर शादी का झांसा देकर मुम्बई से दिल्ली लेकर आया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने उसकी हत्या कर दी और शव के 35 टुकड़े कर दिए और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंककर लाश को ठिकाने लगा दिया। घटना के करीब 6 महीने बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपित आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय विकास मदान वाकर ने आठ नवम्बर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी। वाकर ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। पीड़ित की 26 वर्षीय श्रद्धा वाकर मुंबई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई। जल्द ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।

चापड़ से किए शव के 35 टुकड़े

पुलिस ने आफताब को शनिवार को ढूंढ निकाला। आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी। इसी पर दोनों में विवाद होता रहता था, इसलिए 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को चापड़ से कई टुकड़ों में बांटा और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए। इसके बाद पुलिस ने आफताब के बयान पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपित के बयान के आधार पर शव के टुकड़े ढूंढने की कोशिश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version