Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से ऑटो...

यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 12 लोगों की मौत

Shahjahanpur Road Accident,  लखनऊः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सड़क हादसा हो गया है। सड़क हादसा इतना बड़ा है कि इसमें 12 लोगों के मौत की खबर आ रही है। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। ये हादसा अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। उधर घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी पौस पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें..Magh Mela 2024: काड़के की ठंड पर आस्था भारी, पौष पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाने को उमड़ा जनसैलाब

Shahjahanpur Road Accident: सीएम योगी ने जताया दुख

वहीं इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यवक्त करने को कहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 11 बजे के करीब हुई। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार श्रद्धालु शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान के लिए ढाई घाट जा रहे थे। ये सभी अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपों में टक्कर मार दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें