नई दिल्लीः पाकिस्तान इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस वक्त पाकिस्तान की आर्थिक हालात बिलकुल सही नहीं है। कंगाल पाकिस्तान के हालात इस तरह बदत्तर हो चुके हैं कि पेट की आग बुझाने के लिए लोग रोटी और आटे की लूटपाट पर उतारू है। पड़ोसी मुल्क लगातार पैसों की कमी के कारण पूरी तरह से दिवालिया होने के कगार पर खड़ा है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान भारत को आंख दिखा रहा है।
ये भी पढ़ें..LSG vs MI: मुबंई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा, मोहसिन बने हीरो
जानें क्या कुछ कहा अफरीदी ने…
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बार फिर से जहर उगल दिया है। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए कहा कि हमें सेना के साथ खड़ा होना चाहिए, नहीं तो देखिए कश्मीर और फिलिस्तीन का क्या हाल है। समा टीवी से बातचीत में अफरीदी ने कहा, ‘मुझे आज तक समझ नहीं आया कि राजनेताओं की भूमिका देश को आगे बढ़ाने की होती है। हमारा मुल्क़ सस्टेनेबल क्यों नहीं बन सकता? मेरे बच्चे इस पाकिस्तान की हालत देखकर पूछते हैं, ‘पापा, देश में क्या हो रहा है।’
’’پاک فوج کی قربانیوں کو ضائع نہیں ہونے دینا چاہیے‘‘ شاہد آفریدی#SamaaTV #ShahidAfridi #PakArmy pic.twitter.com/g3LMVHXUiV
— SAMAA TV (@SAMAATV) May 17, 2023
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)