गिरिडीह : जिले में सीसीएल के पानी के गड्ढे (चणक) पर मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर ट्रांसफाॅर्मर के तार व कॉइल लूटने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और सीसीएल सुरक्षा विभाग की तत्परता से अपराधी न सिर्फ लूट में नाकाम रहे, बल्कि एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि देर रात एक दर्जन अपराधियों ने धावा बोल दिया। यहां ड्यूटी पर तैनात होम डिफेंस कोर के गार्ड गणेश मंडल समेत दो को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने बिजली काट दी और दो खंभों में से एक को तोड़ दिया, जिसके बाद ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया और उसका सारा तेल बह गया।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश भी रहेंगे…
अभी अपराधी ट्रांसफार्मर तोड़कर उसका तार निकालने ही वाले थे कि ग्रामीणों को घटना की भनक लग गई और दर्जनों लोगों ने घेराबंदी शुरू कर दी। ग्रामीणों को आता देख अपराधी भागने लगे। इसी क्रम में एक अपराधी पकड़ा गया, जिसकी पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)