Home खेल LSG vs MI: मुबंई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदों को...

LSG vs MI: मुबंई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा, मोहसिन बने हीरो

ipl-2023-lsg-vs-mi

लखनऊः राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडिम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 रनों से हरा दिया। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने एक समय 90 के स्कोर तक कोई विकेट नहीं गंवाया था। हालांकि रोहित और ईशान के पवेलियन लौटने से लखनऊ की टीम को मैच में वापसी का मौका मिला और यह मैच 5 रन से जीत लिया। मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। गेंदबाजी में लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।

आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। सेट बल्लेबाज टिम डेविड और विस्फोटक खिलाड़ी कैमरून ग्रीन क्रीज पर थे। लखनऊ के कप्तान ने गेंद मोहसिन खान को थमाई। फिर क्या था मोहिसन ने कमाल कर दिया और मुंबई को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। इस ओवर में मुंबई के बल्लेबाज एक बाउंड्री भी नहीं लगा सके।

ये भी पढ़ें..भाजपा विधायक पत्नी के साथ PM मोदी से मिले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा, शेयर की तस्वीरें

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के टीम का स्कोर 58 रन तक पहुंचाया। इसके बाद जब 8 ओवर का खेल खत्म हुआ तो मुंबई का स्कोर 74 रन तक पहुंच चुका था। मुंबई को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पारी के 10वें ओवर में 90 रन के स्कोर पर लगा। इस मैच में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। रोहित 25 गेंदों में 37 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने से लखनऊ की टीम को भी इस मैच में वापसी का मौका मिल गया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और उसने 145 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। 18 ओवर की समाप्ति के बाद टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे। इसके बाद 19वें ओवर में टीम ने 2 छक्कों और चौकों की मदद से कुल 19 रन बनाकर मैच में पूरी वापसी की।

अब मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए थे, लेकिन टीम सिर्फ 5 रन ही बना पाई। मैच के हीरो रहे मोहसिन खान ने अपने अंतिम ओवर में मुंबई को 11 रन नहीं बनने दिया और मैच एलएसजी की झूली में डाली दिया। लखनऊ की ओर से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए जबकि मोहसिन खान को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही लखनऊ ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाया रखा ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version