Home दुनिया पाकिस्तान में कोयला खदान को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, 15...

पाकिस्तान में कोयला खदान को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, 15 लोगों की मौत

pakistan

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम में एक कोयला खदान के सीमांकन को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना कोहाट जिले के दर्डा आदम खेक इलाके में सन्निकेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच हुई।

पुलिस ने कहा कि घटना में घायल हुए लोगों को पेशावर के एक अस्पताल में भेजा गया है। घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं है लेकिन दोनों समूहों के बीच गोलीबारी में दोनों पक्षों के हताहत हुए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के बीच हुई गोलीबारी को रोक दिया। इस मामले में दर्दा आदम स्पोर्ट्स थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उल्लेखनीय है कि कोयला खदान के परिसीमन को लेकर सन्निखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच विवाद पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है और इसे हल करने के लिए जिरगा को कई बार बुलाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..LSG vs MI: मुबंई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा, मोहसिन बने हीरो

दरअसल, पाकिस्तान में इन दिनों सियासत गर्म है। पाकिस्तान की अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक के लिए जमानत दे दी है. इमरान के मुताबिक सेना उनकी पत्नी को जेल में डालकर उन्हें नीचा दिखाने की योजना बना रही है। लंदन प्लान का जिक्र करते हुए पीटीआई प्रमुख इमरान ने ट्विटर पर लिखा, ‘तो अब लंदन का पूरा प्लान आउट हो गया है।’ जब मैं जेल में था तो उन्होंने हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिकाएं निभाईं। अब उनकी योजना बुशरा बेगम को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करने की है, और अगले दस वर्षों तक मुझे अंदर रखने के लिए कुछ राजद्रोह कानून का इस्तेमाल करना है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version