Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहिमाचल में बर्फबारी के बाद गिरा तापमान, सात शहरों में माइनस में...

हिमाचल में बर्फबारी के बाद गिरा तापमान, सात शहरों में माइनस में पहुंचा पारा

snowfall-shimla

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। इस समय पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भीषण ठंड पड़ रही है। राज्य के उच्चपर्वतीय इलाकों में पिछले तीन दिन भारी हिमपात हुआ है। बर्फबारी के बाद आलम यह है कि राज्य के सात शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। विख्यात पर्यटन स्थलों कुफरी और मनाली का पारा भी माइनस में पहुंच गया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -13.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा कुकुमसेरी में -12.1, नारकंडा में -4, कल्पा में -3, कुफरी में -2.6, मनाली में -2 औऱ सियोबाग में -0.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। डल्हौजी में 0.1, सुंदरनगर व बरठीं में 0.4, रिकांगपिओ में 0.5, भुंतर व सराहन में 1 डिग्री, हमीरपुर में 1.3 डिग्री, शिमला में 1.4 डिग्री, पालमपुर व मंडी में 1.5 डिग्री, ऊना में 2 डिग्री, सोलन में 2.4 डिग्री, चम्बा व कांगड़ा में 3.1, बिलासपुर में 4 और धर्मशाला में 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

ये भी पढ़ें..एम्स के डॉक्टरों ने किया कमाल, दुनिया में दूसरी बार हुई…

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आगामी तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 16 फरवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 17 फरवरी को मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। 18 व 19 फरवरी को प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा।

बर्फबारी से 174 सड़कें और 140 ट्रांसफार्मर ठप –

राज्य के पर्वतीय इलाकों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से अवरुद्ध तीन नेशनल हाइवे व 174 सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। इसी तरह 140 ट्रांसफार्मरों के बंद होने से कई इलाकों में बिजली गुल है। राज्य आपदा प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 148 सड़कें और 108 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें