गोरखपुरः उत्तर प्रदेश बजट के पेश होने से गोरखपुर शहर के लगभग सात हजार बेघर लोगों की आस को पंख लगा है। इनके अपना घर होने का सपना सकार हिने वाला है। वजह, प्रदेश सरकार ने बजट में 12 लाख से भी ज्यादा पीएम आवास के लिए 9000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। डूडा परियोजना अधिकारी विकास कुमार सिंह ने कहा कि शहर में प्रधानमंत्री आवास के लिए करीब सात हजार लोग पात्र पाए गए हैं। बजट में प्रावधान के बाद अब इनके लिए आवासों की डीपीआर तैयार कराई जाएगी।
गोरखपुर शहर में करीब 31 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से करीब 24 हजार आवास बन कर तैयार हैं। शहर के सात हजार लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सर्वे में प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र पाया गया है। ऐसे में जल्द ही कार्यदायी एजेंसी के जरिए इनके आवासों के लिए डीपीआर तैयार होने की उम्मीद है।
आवासों की जियो टैगिंग
शहर में स्वीकृत लगभग 4,500 आवासों के निर्माण का काम चला रहा है। इसके लिए 10 मार्च के बाद फंड आने की संभावना है। जल्दी ही जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से इन आवासों की जियो टैगिंग कराई जाएगी।
डूडा परियोजना अधिकारी ने कहा
डूडा परियोजना अधिकारी विकास कुमार सिंह कहते हैं कि शहर में प्रधानमंत्री आवास के लिए लगभग सात हजार लोग पात्र मिले हैं। बजट में प्रावधान के बाद अब इनके लिए आवासों की डीपीआर तैयार होगी। प्रदेश सरकार के बजट में प्रावधान के बाद इनकी स्वीकृति से लेकर निर्माण तक के कार्यों में तेजी आ जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)