राजस्थान

Rajsthan : टपरी में आग से सात महीने के मासूम की मौत, पिता गंभीर रुप से घायल

Rajsthan: नमाना थाना क्षेत्र के गुवार गांव में बाड़े में बनी टपरी में शुक्रवार यानी 8 मार्च की देर शाम को आग लग गई। इस हादसे में टपरी के अंदर सो रहे युवक और उसका 7 महीने का बेटा गंभीर रुप से झुलस गये। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं युवक का इलाज जारी है।

सहायक उप निरीक्षक ने दी मामले की जानकारी 

नमाना थाने के सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि, देवीलाल भील अपने बाड़े में बनी टपरी में अपने बेटे के साथ सो रहा था। इस दौरान अज्ञात कारणों से टपरी में आग लग गई। जैसे-तैसे कर देवीलाल अपने बेटे के साथ टपरी से बाहर निकला, लेकिन इस दौरान दोनों झुलस गए। परिजन देवीलाल और पुत्र पवन को उपचार के लिए बूंदी अस्पताल लेकर गए, जहां रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। बता दें, पिता का इलाज बूंदी के सामान्य अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक मासूम का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, बाड़े में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बच्चे की मां पति और बेटे को टपरी में छोड़कर दूध व अन्य सामग्री लेने गांव में दुकान पर गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो पूरी टपरी में आग की लपटें उठी हुई थी। वहीं पति देवी लाल बच्चे को गोद में उठाकर बाहर निकल रहा था। अचेत बच्चे को देखकर मां भी अचेत हो गई, परिजनों ने उसे संभाला। भीषण आग में घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

शार्ट सर्किट होने की जताई जा रही आशंका 

थाना अधिकारी धर्माराम ने बताया कि, टपरी में खाना बनाने के लिए चूल्हा रखा हुआ था, हो सकता है कि उससे निकली चिंगारी से आग लग गई हो। इसके अलावा टपरी में बल्ब भी जल रहा था, हो सकता है कि, शार्ट सर्किट होने के कारण हादसा हो गया हो। हादसे के कारणों की सही जानकारी तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)