Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डShare Bazaar Live: मजबूती के साथ शुरू हुआ शेयर मार्केट एक घंटे...

Share Bazaar Live: मजबूती के साथ शुरू हुआ शेयर मार्केट एक घंटे बाद हुआ सपाट

Stock Market

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेत का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। भारतीय बाजार आज मजबूती के साथ खुले, लेकिन कुछ ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक सपाट स्तर पर कारोबार करने लगे। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत और निफ्टी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5.06 प्रतिशत से लेकर 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल्स, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, यूपीएल, सिप्ला और भारती एयरटेल के शेयर 2.35 प्रतिशत से लेकर 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में कुल 1,976 शहरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,118 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर 858 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए थे। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि 27 शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा था। सेंसेक्स के भी 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 16 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

218.65 अंकों के साथ सेंसेक्स की शुरुआत –

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 218.65 अंक उछल कर 59,873.71 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 59,958.33 अंक तक पहुंचा। लेकिन उसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरकर 59,635.74 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 9.31 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,664.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में भी 83.50 अंकों की आई तेजी –

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में आज 83.50 अंक की तेजी के साथ 17,707.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में मामूली बढ़त भी नजर आई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक नीचे गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी लाल निशान में गिरकर 17,620.05 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 5.35 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 17,629.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें..कोलकाताः सॉल्‍ट लेक इलाके में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्‍ग‍ियां जलकर राख

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 22.71 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,655.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर निफ्टी ने 0.40 अंक यानी 0.002 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,624.05 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें