लखनऊः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया श्रीनगर कालोनी स्थित एक प्लाट पर बने झोपड़ी में बुधवार को पिता-पुत्र की सड़ी गली लाश मिली। पिता-पुत्र की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर सारनाथ पुलिस के साथ एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक भी पहुंच कर छानबीन में जुट गये। पूछताछ के दौरान दोनों शवों की पहचान बलेश्वर ओझा (95) और जितन ओझा (48) के रूप में हुई। पुलिस ने शिनाख्त आदि के कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर छानबीन में प्रथमदृष्टया मृत्यु का कारण बीमारी सामने आई है।
पुलिस अफसरों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा। सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कालोनी निवासी अंकित मौर्य नामक युवक ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। युवक ने बताया कि उसके मकान से सटे एक प्लाट में बने झोपड़ी से बदबू आ रही है।
यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमित विजय कश्यप का निधन, मंत्रिमंडल की बैठक में पारित…
सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो छानबीन के दौरान कमरे में दो शव मिला। पूछताछ में पता चला कि दोनों पिता-पुत्र थे। भोजपुर बिहार के निवासी दोनों पेशे से मजदूर थे। यहां प्लाट पर रहकर उसकी रखवाली भी करते थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों बीमार चल रहे थे। माना जा रहा है कि बीमारी के चलते ही दोनों की मौत लगभग एक सप्ताह पूर्व ही हो गई थी। कोरोना काल में प्लाट पर किसी का आवागमन न होने के कारण दोनों के मौत की जानकारी नहीं हो पाई।