Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलसहवाग ने की 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल की तारीफ, तो...

सहवाग ने की 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल की तारीफ, तो कीवी गेंदबाज ने याद दिलाया पुराना किस्सा

नई दिल्लीः भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल की प्रशंसा की है। सहवाग ने एजाज पटेल की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘एक पारी में सभी 10 विकेट निकालना टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल चीज है। यह दिन आपको अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा। मुंबई में पैदा होकर यहीं आपने इतिहास रचा है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए आपको खूब बधाई। जिसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर ने ट्विटर पर सहवाग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में नेट गेंदबाज के रूप में सहवाग ने अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें पार्क के बाहर छक्के मारे थे।

ये भी पढ़ें..बोलेरो और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत, कई घायल

एजाज ने कहा, “धन्यवाद वीरेंद्र सहवाग मुझे यह मजेदार कहानी अब भी याद है कि जब मैं नेट बॉलर के रूप में आया था तो ईडन पार्क के आउटर ओवल में आपने मुझे मैदान के बाहर छक्के मारे थे।” जिस पर सहवाग ने जवाब दिया, “वक्त की आदत है, बदलता जरूर है। आपने मुंबई में जो हासिल किया है वह इतना असाधारण है कि भारत की सीरीज जीत से ज्यादा आपके चर्चे हो रहे हैं। आपके आने वाले दिनों के लिए अधिक सफलता और शुभकामनाएं।”

बता दें कि कीवी स्पिनर ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में पारी में चार विकेट चटकाए। हालांकि उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड को इस मैच में 372 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 1-0 से जीत ली। दरअसल अब तक 11 टेस्ट में एजाज ने 43 विकेट लिए हैं, जिनमें से 14 मुंबई टेस्ट के दौरान चटकाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें