Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमहोटल में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख युवक-युवती ने मारी दूसरी...

होटल में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख युवक-युवती ने मारी दूसरी मंजिल से छलांग, गंभीर

Seeing the police who reached to raid the hotel

 

फतेहाबादः होटलों व कैफों में अवैध गतिविधियां होने की मिल रही शिकायतों के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देशों के बाद सोमवार को सीआईए स्टाफ की टीम ने रतिया के नए बस स्टैंड के पीछे एक दर्जन के करीब होटल व कैफे में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दर्जन से भी ज्यादा युवक व युवतियां होटल में मिले, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए सिटी थाना में ले गई।

इस छापामार कार्रवाई के दौरान एक होटल से एक युवक-युवती ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी और घायल अवस्था में ही मौके से फरार हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई से सारा दिन होटल व कैफे संचालकों में हड़कंप मचा रहा। बाद में पुलिस उप अधीक्षक शुक्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने अपराधों की रोकथाम के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया था। इस टोल फ्री नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रतिया के नए बस स्टैंड के पीछे दर्जनों होटल व कैफे में पिछले काफी समय से इन होटलों में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है।

इस पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ के इंचार्ज कपिल सिहाग के नेतृत्व में 5 टीमों ने बस स्टैंड के पीछे स्थित होटलों पर छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न होटल के गेट बंद कर दिए गए और जब अंदर जांच की तो उनमें संदिग्ध परिस्थितियों में काफी संख्या में प्रेमी जोड़े व युवक-युवतियां बैठे हुए थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जय सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा 3 दर्जन से भी अधिक युवक-युवतियों को पूछताछ के लिए रतिया शहर के थाना में ले जाया गया, साथ ही होटल मालिकों को भी पूछताछ के लिए काबू किया गया।

शहर वासियों का कहना है कि नए बस स्टैंड के पीछे चल रहे इन होटल में पिछले काफी समय से गलत काम करवाए जाते हैं और पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा यहां जो कार्रवाई की गई है उससे गलत काम बंद हो जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें