Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजीवा की हत्या के बाद बढ़ी सुरक्षा, डीएम-एसएसपी ने खुद लिया व्यवस्था...

जीवा की हत्या के बाद बढ़ी सुरक्षा, डीएम-एसएसपी ने खुद लिया व्यवस्था का जायजा

 

मुरादाबादः गुरुवार को लखनऊ में कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा की खुलेआम हत्या के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने और कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा की बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एससीएसटी कोर्ट में हत्या कर दी गई थी। वकील के भेष में आए हमलावर ने कोर्ट रूम में ही रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों, एक डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां को भी गोली लगी। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन प्रदेश भर के सभी कोर्ट परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की ढील नहीं देना चाहता है। वर्ष 2016 में पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह उर्फ ​​भूरा हिस्ट्रीशीटर की भी मुरादाबाद जिला अदालत के कोर्ट रूम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ ​​की खुलेआम हत्या के बाद जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा, पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को मुरादाबाद स्थित न्यायालय परिसर का मुआयना किया। जीव। व्यवस्था का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण, धरने पर बैठी पीड़िता

डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने और कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि मेटल डिटेक्टर से कोर्ट परिसर में प्रवेश करने के बाद ही दफ्तर और कोर्ट जाने दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें