हरियाणा क्राइम

नौकरी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण, धरने पर बैठी पीड़िता

14-lakh-rupees-were-cheated-from-a-girl
  हिसार: उपमंडल हांसी के एक गांव में रहने वाली महिला को होमगार्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस लाख रुपये रंगदारी मांगने और शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोप बरवाला में तैनात पूर्व होमगार्ड पर लगा है। पीड़िता ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को हांसी स्थित मिनी सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। धरने पर बैठी महिला ने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती वह लघु सचिवालय के सामने दिन रात धरने पर बैठेगी। पीड़िता ने बताया कि वह बेरोजगार है और गरीब परिवार की महिला है। हसनगढ़ निवासी कोमल नाम की महिला ने उसे बताया कि बरवाला में होमगार्ड में तैनात हसनगढ़ निवासी सुरेंद्र उसे होमगार्ड में नौकरी दिलवा देगा। पीड़िता ने बताया कि वह कोमल और होमगार्ड सुरेंद्र कुमार के झांसे में आ गई और उसने होमगार्ड दिलाने के नाम पर धीरे-धीरे उससे दस लाख रुपये की उगाही कर ली और उसे नौकरी दिलाने के बहाने कई बार दुष्कर्म किया और शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि सुरेंद्र ने नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए पैसे भी नहीं लौटाए, नौकरी दिलाने की बात तो दूर। पीड़िता ने बताया कि करीब एक माह पूर्व उसने हसनगढ़ निवासी आरोपी सुरेंद्र व कोमल के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपियों से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद से मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने और रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई थी और पुलिस अधीक्षक ने उसे जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की आरोपी से मिलीभगत है और उसे जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। यह भी पढ़ेंः-अरविंद केजरीवाल ने साधा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना, कहा- देश को लूटने में… वहीं एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि एससी एसटी एक्ट मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जाती है और डीएसपी के तबादले के कारण जो पहले जांच कर रहे थे इस मामले में समय लगा। अब आरोपी सुरेंद्र कुमार को पकड़ने के लिए महिला पुलिस सहित नगर व सीआईए की टीम को लगाया गया है। इसके अलावा उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेंद्र पहले बरवाला में होमगार्ड में कार्यरत था लेकिन अब होमगार्ड में पदस्थ नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)