Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि यह मुठेभड़ अरवनी इलाके में शुरू हुई। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हुई है। पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर तैनात हैं और सर्च अभियान अब भी जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने मुमन्हल (अरवानी) इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाई एक आतंकी मारा गया।

ये भी पढ़ें..Night Curfew In MP: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू लागू, गाइडलाइन जारी

बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था। जो हाल में बांदीपोरा में मारे गए दो पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई आतंकी वारदात में शामिल था। पुलिस ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद हरवान में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन उस समय मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

गौरतसब है कि 22 दिसंबर को कश्मीर घाटी में कुछ ही मिनट के अंतराल पर हुईं दो अलग-अलग आतंकी घटनाओं में एक आम नागरिक और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। एक ओर, श्रीनगर के नवाकदल में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसको लेकर पुलिस आतंकियों की तलाश कर रही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)