जम्मू कश्मीर

कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

Budgam: A soldier takes position during an encounter between terrorists and security forces that started in central Kashmir's Budgam district on Oct 16, 2020. The gunfight began at Chadoora after a cordoning operation was launched in the area during a search operation based on specific inputs of terrorists presence. As the security forces zeroed in on the spot where terrorists were hiding they came under a heavy volume of fire that triggered the encounter. (Photo: IANS)

श्रीनगर: कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुंबलर इलाके के शोकबाबा जंगल में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है।

ऑपरेशन उस समय शुरू हुआ जब जंगल में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। उसी दौरान जंगलों में छिपे आतंकिवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबल भी जवाबी फायरिंग कर रही है। जंगल में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आई है। अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाकर पूरे इलाके की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले-बुद्ध के मार्ग पर चलकर कर सकते है कठिन चुनौतियों का सामना

बता दें कि एक दिन पहले सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गिराए थे। आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। इसके उलट आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि "तलाशी अभियान के दौरान, आतंकवादियों को बार-बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया। लेकिन उन्होंने आत्मसमर्पण करने के बजाय संयुक्त तलाशी दल पर गोलियां चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गिराए गए"