महाराष्ट्र राजनीति

शरद पवार और अजित पवार की सीक्रेट मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

Ajit Pawar met Sharad Pawar मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और उनके भतीजे अजित पवार की मुलाकात के बाद महाविकास अघाड़ी की उलझन बढ़ गई है। इसी वजह से रविवार शाम को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बांद्रा के मातोश्री बंगले में बैठक की। इन दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में शरद पवार के रुख पर चर्चा हुई। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह बैठक मुंबई में होने वाली भारत अघाड़ी बैठक की तैयारियों के सिलसिले में थी। जानकारी के मुताबिक, अजित पवार एनसीपी से अलग होकर शिंदे-फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बने हैं। अजित पवार ने शनिवार को पुणे के कोरेगांव में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। इस बैठक के बाद महाविकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और कांग्रेस पार्टी खड़ी हो गई। कांग्रेस पार्टी की नेता और पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात से तीनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इसलिए शरद पवार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इसी तरह की बयानबाजी उद्धव ठाकरे के खेमे से भी की गई। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार शाम मातोश्री बंगले पर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच इस विषय पर ढाई घंटे तक चर्चा हुई। ये भी पढ़ें..Independence Day खत्म होगी गुलामी की एक और दास्तां, लाल किले पर पहली बार सुनाई देंगी स्वदेशी तोप की गुंज हालांकि, बैठक के बाद नाना पटोले ने पत्रकारों को बताया कि 31 अगस्त और 01 सितंबर को मुंबई में भारत अघाड़ी की बैठक है। इस बैठक की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही राज्य के राजनीतिक हालात पर भी विस्तार से चर्चा हुई। नाना पटोले ने कहा कि शरद पवार को लेकर फैलाई जा रही गलतफहमी पर भी चर्चा की गई है। हालांकि नाना पटोले ने इस संबंध में उद्धव ठाकरे से हुई चर्चा का ब्योरा पत्रकारों को नहीं दिया है। इसलिए बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच महाविकास अघाड़ी पर चर्चा हुई है। इसके नतीजे लोगों को जल्द ही पता चल सकेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)