रायपुर: तेज धूप और भीषण गर्मी (scorching heat) के बाद धमतरी में शुक्रवार को दोपहर दो बजे मौसम का मिजाज बदला। आंधी-तूफान के साथ बादल गरजने लगे और तेज बारिश प्रारंभ हो गई। तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़, विद्युत पोल धराशायी हो गए। अनेक स्थान पर बिजली का तार भी टूट गया है। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद होने से लोग परेशान हैं।
ये भी पढ़ें..मंदिर के गेट के सामने नमाज पढ़ने बैठी महिला के पास…
भीषण गर्मी (scorching heat) के बाद छह मई को दोपहर दो बजे हवा की रफ्तार नगरी में तेज हो गई। देखते ही देखते कचरा और धूल आसमान की तरफ उड़ने लगा। कई जगह होर्डिंग्स फट गए। कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए। पेड़ और विद्युत पोल धराशायी हो गए। बिजली का हाइटेंशन तार हवा के कारण टूटकर सड़क पर गिर गया। नगर पंचायत नगरी के अंजनी चौक में हराभरा वृक्ष और बिजली का खंबा धराशायी हो गया।कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं टूटकर विद्युत तारों पर गिरी हैं। वजह से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। बिजली बंद होने से लाेग परेशान है। बिजली विभाग की टीम मरम्मत में लगी हुई है।
गर्मी से बेहाल रहे, शाम को चली ठंडी हवा
धमतरी में सुबह से आसमान में धूप खिली रही। तेज धूप के कारण दोपहर में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। गर्मी के कारण उमस और पसीने से लोग बेहाल रहे। दिन में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक रहा। सूरज आग उगलता रहा। लाेग बेचैनी महसूस करते रहे। प्यास लोगों को सताती रही। घर से बाहर कामकाज के लिए निकले लोगों को बार-बार पानी पीकर गला तर करना पड़ा। गर्मी से राहत पाने लोग लस्सी, नीबू पानी, शरबत, कोल्ड्रिंक्स सहित अन्य ठंडी चीजों का सेवन करते रहे। शाम को आकाश में बादल छा गए और सूर्य देव अपने समय से पहले अदृश्य हो गए। तेज गति से ठंडी हवाएं चलने लगी। इससे लोगों को दिन भर की गर्मी और उमस से राहत मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)