Monday, October 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशराज्य में पहली से नौवीं तक के स्कूल खुले, बच्चों ने जताई...

राज्य में पहली से नौवीं तक के स्कूल खुले, बच्चों ने जताई खुशी

भिवानीः कोरोना के मामले कम होने पर हरियाणा में गुरुवार से पहली से नौवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। छोटे बच्चों के स्कूल जाने पर सवा महीने बाद स्कूलों में रौनक लौटी है। स्कूल खुलने से बच्चों के साथ अभिभावक व अध्यापक काफी खुश दिखाई दिए। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने एक जनवरी से स्कूल बंद कर दिए थे। स्थिति में सुधार होने पर शुरुआती चरण में एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोल दिया गया था। अब पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूलों को भी खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

छोटे बच्चों के स्कूल खुलने से लंबे अंतराल के बाद स्कूलों में रौनक लौटी। गाइडलाइन की पालना के साथ बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। थर्मल स्क्रीनिंग कर हाथों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही अभिभावकों का अनुमति पत्र जरूरी किया गया। अध्यापकों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई करवाते थे, लेकिन बच्चे सही से पढ़ नहीं पाते थे। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चे काफी खुश दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश ने जानबूझकर मतदान धीमा कराने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग को भेजा पत्र

बच्चों ने बताया कि वे घर पर अच्छे से पढ़ नहीं पाते थे। अब स्कूल खुले हैं तो बहुत खुशी है। यहां पढ़ेंगे और दोस्तों से मिलेंगे। बच्चों के साथ अभिभावक भी स्कूल खुलने पर काफी खुश हैं। अभिभावकों ने कहा कि बच्चे घर पर ऑनलाइन पढ़ने की बजाय गेम या कार्टून देखने लगते थे। कभी फोन की तो कभी नेट की दिक्कत रहती थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें