रायपुर: शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत के न्यायाधीश अजय कुमार सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए उप सचिव सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड की अवधि 27 जनवरी तक बढ़ा दी है। आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की न्यायिक रिमांड 14 फरवरी तक बढ़ाई गई है।
प्रदेश के कई अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर 11 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस मामले में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी-चिप्स के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और वकील और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को 13 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया को 2 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था। सभी की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग और खनिज में हुए अवैध लेन-देन के आरोप में की गई है।
ये भी पढ़ें..त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी केवीके उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
ईडी की विशेष अदालत में आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। सभी की न्यायिक रिमांड 14 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड 27 जनवरी तक बढ़ाई गई है। अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिया ने बताया कि हमने सौम्या चौरसिया की जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी लगाई है, जिस पर सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)