जब काशी में गंगा आरती में शामिल हुए थे सतीश कौशिक, श्री विश्वनाथ दरबार के किये थे दर्शन

0
47

satish-kaushik-in-varanasi.

वाराणसी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक नहीं रहे। सतीश कौशिक के निधन से काशी में उनके प्रशंसक शोकाकुल हैं। लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सतीश कौशिक को काशी से गहरा लगाव था। वह दिसंबर 2021 में आयोजित काशी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए अभिनेता अनुपम खेर के साथ वाराणसी आए थे। तब उन्होंने अनुपम खेर और फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की गंगा आरती बजड़े पर बैठ कर देखी थी। गंगा सेवा निधि के कार्यालय में जब उनका सम्मान किया गया तो वे आह्लादित नजर आए। निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र और अन्य पदाधिकारियों से गंगा आरती की जमकर सराहना की थी। उन्होंने काशी में दर्शन-पूजन का जिक्र अपने सोशल मीडिया पेज पर भी किया था। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की तस्वीरें शेयर कर लिखा था कि हर हर महादेव…। अद्भुत काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के अदभुत दर्शन करके हृदय प्रसन्न हो गया। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आध्यात्मिक नगरी को पावन रूप दे दिया है। समस्त भारतवासियों पर महादेव का आशीर्वाद बना रहे।

ये भी पढ़ें..मशहूर अभिनेता व जाने-माने निर्देशक सतीश कौशिक का निधन, 67 साल…

सतीश कौशिक ने काशी फिल्म फेस्टिवल में काशी को ज्ञानियों का शहर बताया था। उन्होंने मंच पर मुस्कराते हुए कहा था कि काशी के लिए क्या कहूं, यह वह सम्पूर्ण जगह है जहां सबको सुख और शांति मिलती है। काशी ज्ञानियों का शहर है। इस शहर में इस तरह का आयोजन होना ऐतिहासिक बात है। काशी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लगभग चार माह पहले भी सतीश कौशिक वाराणसी आये थे और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)