Neighbours Fight Video- नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के संत नगर में पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में हिंसक झड़प हो गई। दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि नौबत मारपीट (Neighbours Fight Video) तक पहुंच गई। इस दौरान जमकर लाठियां चलीं। जिसका एक Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना 23 जून की है।
वीडियो में नीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को भूरे रंग की कार के सामने अपनी महिला साथी के साथ खड़ा देखा जा सकता है। सफेद टी-शर्ट पहने एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति हाथ में छड़ी लिए दिख रहा है और कार के मालिक से बात करना शुरू कर देता है। जैसे ही वह बात करना शुरू करता है, अचानक बिना किसी चेतावनी के बूढ़ा व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर झपट पड़ता है।
डंडे से दंपत्ति पर हमला
जब महिला साथी बीच-बचाव करने की कोशिश करती है तो वह उसे जबरदस्ती धक्का देकर दूर कर देता है। वीडियो में साफ दिखा जा सकता है कि एक सिख शख्स की एक महिला समर्थक आगे आती है और महिला को पीछे धकेल देती है, जबकि पगड़ी पहने दूसरा व्यक्ति पीछे से पीड़िता को मारता रहता है। तीन महिलाएं, जो सिख व्यक्ति के साथ दिखाई देती हैं, दंपत्ति के पास आती हैं और उन्हें घटनास्थल से दूर ले जाने में कामयाब होती हैं। महिला साथी के रोकने के के बावजूद वृद्ध सिख उस दंपत्ति को पीटता रहता है।
ये भी पढ़ें..‘ज्योति मौर्या’ 2.0 ! पढ़ा-लिखाकर पति ने पत्नी को बनाया दारोगा, अब साथ रहने से किया इंकार
पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में हुआ था विवाद
मामले को साझा करते हुए पुलिस ने बताया कि 23 जून को अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन को बी ब्लॉक, संत नगर में झगड़े के संबंध में एक कॉल मिली। अधिकारी ने कहा, “जांच के बाद, यह पाया गया कि झगड़ा पड़ोसियों के बीच पार्किंग विवाद से पैदा हुआ था। जांच से पता चला कि दलजीत सिंह के परिवार अपने बेटे हरजाप सिंह और पत्नी कुदरत कौर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दुष्यंत गोयल उनकी पत्नी मोना गोयल और कौशिकी नामक एक अन्य सख्स पर हमला किया।”
दिल्ली ईस्ट ऑफ कैलाश संत नगर में पार्किंग विवाद को लेकर जबरदस्त दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ, एक परिवार ने दूसरे परिवार को लट्ठों से पीटा@DelhiPolice इस मामले में अवश्य संज्ञान ले और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं 🙏 pic.twitter.com/t9ZBb8ol6Z
— Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) July 22, 2023
अब तक दो आरोपी गिरफ्तार, महिलाओं की जमानत याचिका खारिज
एक मेडिको-लीगल मामला शुरू किया गया और दुष्यंत गोयल के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा, “आरोपी दलजीत और हरजाप को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में रखा गया।” इसके अलावा मारपीट में शामिल तीन महिलाओं की अग्रिम जमानत याचिका दो बार खारिज कर दी गई, जिसके बाद उनमें से दो की गिरफ्तारी हुई, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया। हालांकि, एक महिला को हाई कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा मिल गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)