Sports IPL 2024

IPL 2024: राजस्थान की हार के साथ संजू सैमसन पर लगा लाखों का जुर्माना, एक गलती बड़ी भारी

blog_image_66179a5eaeb8c

जयपुरः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) के 24वें मुकाबले में संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ भी रूक गया। हार के साथ ही कप्तान संजू सैमसन पर दोहरी मार पड़ी है।

BCCI ने ठोका 12 लाख का जुर्माना

गुजरात खिलाफ मुकाबला गंवाने वाले संजू पर बीसीसीआई ने लाखों का जुर्माना लगाया है। दरअसल संजू का कसूर ये है कि उनकी टीम तय समय पर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई। इसलिए आईपीएल की ओर से उन पर 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल की ओर से गुरुवार एक पत्र जारी कर कहा गया, "10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है।  चुंकि, यह उनकी टीम का सीज़न का पहला अपराध था, इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

ये भी पढ़ेंः- RR vs GT Highlights IPL 2024 : गुजरात ने रोका राजस्थान का विजयरथ, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया

राशिद खान अंतिम गेंद पर चौका लगाकर दिलाई जीत

मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 38 गेंद 68 रन) और रियान पराग (48 गेंदों पर 76 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। आखिरी ओवर में गुजरात को 15 रनों की जरूरत थी और ऑलराउंडर राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। राशिद 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। राशिद के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)