Home उत्तर प्रदेश संजय निषाद का बड़ा ऐलान, बोले-अपने सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी निषाद...

संजय निषाद का बड़ा ऐलान, बोले-अपने सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी

sanjay-nishad

UP News: लखनऊः निषाद समुदाय के उत्थान और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे सहित मछुआरों के कल्याण की विचारधारा के साथ निषाद पार्टी का गठन 16 अगस्त 2016 को किया गया था। आगामी 16 अगस्त को महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ की तपोभूमि और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गृह जनपद गोरखपुर में निषाद पार्टी का 08वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय कुमार निषाद ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी ने अपना संघर्ष गोरखपुर की धरती से शुरू किया था। संघर्ष का नतीजा है कि आज हमारे 11 विधायक विधानसभा में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेगी और इस मुद्दे को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने भी रखेगी। संजय निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। संजय निषाद ने एक दिन पहले दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें..Har Ghar Tiranga: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर PM मोदी ने…

उन्होंने बताया कि मछुआरा समुदाय के सभी लंबित मुद्दों से भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष से श्रृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम और महाराजा गुह्यराज निषाद की 52 फीट की गले लगी प्रतिमा के अनावरण के लिए भी समय मांगा गया। संजय निषाद ने कहा कि मछुआरा समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद भी दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version