Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइम‘पुष्पा’ की तरह कर रहा था लाल चंदन की तस्करी, पुलिस ने...

‘पुष्पा’ की तरह कर रहा था लाल चंदन की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 33 लाख की…

हिसार: पुलिस की अपराध शाखा ने लाखों रुपयों की लाल चंदन की लकड़ी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। लगभग 33 लाख रुपये की यह लकड़ी अवैध रूप से लाई गई थी। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड पर लिया है।

सहायक उप निरीक्षक मांगेराम ने बताया कि गुरूवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने मंगाली जाटान गांव में छापा मारकर धर्मबीर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर चंदन की लकड़ियों का अवैध व्यापार करता है और पुलिस छापे के समय आयशर कैंटर में लाल चंदन की लकड़ियों सहित मंगाली जाटान में खड़ा था।

सूचना के बाद जब पुलिस ने छापा मारा तो धर्मबीर गांव में आयशर कैंटर में चालक की सीट पर बैठा था, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया। कैंटर की तलाशी लेने पर कैंटर से घरेलू सामान के बीच लाल रंग की लकड़ियों की पेड़ियां दिखाई दी। इस पर लाल रंग का चंदन होने के शक पर वन राज्य अधिकारी हिसार को सूचना दी गई, जिस पर मौके पर पहुंचे वन राज्य अधिकारी लकड़ियों की जांच करके पुष्टि कर दी कि बरामद लकड़ियां लाल चंदन की ही है।

पुलिस के अनुसार चालक धर्मबीर से लकड़ियों के बिल और बिल्टी के बारे में पूछताछ की गई तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका। लकड़ियों की गणना व वजन करने पर कुल 195 लकड़ियां बरामद हुई, जिनका वजन 15 क्विंटल 13 किलोग्राम हुआ, जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 33 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ेंः-मां की चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार,…

पुलिस ने बरामद लकड़ियां व आयशर कैंटर को कब्जे में लेकर धर्मबीर के खिलाफ बन्धित होने के बावजूद चोरी से बिना बिल और बिल्टी के लाल चंदन की लकड़ियों को पने कब्जे में रखने पर विभिन्न धाराओें के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आऱोपी लाल चंदन की लकड़ियां चेन्नई व तमिलनाडु से लेकर आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें