Mumbai: अभिनेता Sameer Soni कई सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। कुछ सीरियल और फिर फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। वहीं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए।
इंटरव्यू के दौरान कही ये बात
बता दें, Sameer Soni ने एक साक्षात्कार में अभिनेताओं के अत्यधिक पारिश्रमिक पर बातचीत करते हुए कहा कि, “करण जौहर और फराह खान के कहने का मतलब यह है कि अगर आपकी फिल्म बनाने की लागत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं। आप वो हैं जो एक स्टार एक्टर को 100 करोड़ देते हैं और फिर खुद कहते हैं कि एक्टर्स को बहुत ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। आप भी गलत हैं, वरना कई कलाकार 1 करोड़ या 50 लाख में भी काम करते हैं। ये दोनों ही हैं जो कलाकारों को सर आंखों पर रखते हैं।”
View this post on Instagram
फराह खान पर साधा निशाना
कुछ दिनों पहले करण जौहर ने एक्टर्स के सफर और सेट पर रहने के खर्च पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि, शीर्ष कलाकार बहुत ज्यादा पैसों की मांग करते है। फराह खान ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं अब समीर सोनी ने इन दोनों को आईना दिखाकर सवालिया निशान खड़े कर दिये है।
ये भी पढ़ें: पहले बच्चे के लिए परिणीति की मां का इमोशनल नोट, परिणीति ने किया रीशेयर
बता दें, समीर सोनी हाल ही में वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ में नजर आए थे। वह फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज’, और ‘बागबान’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा उनका सीरियल ‘परिचय’ बहुत लोकप्रिय हुआ था। इस सीरीज की वजह से आज भी दर्शक उन्हें याद करते हैं।