Home उत्तर प्रदेश Sambhal News : अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, बुलडोजर चलाकर किया...

Sambhal News : अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

sambhal-news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को सड़क किनारे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। जिले में कई स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अवैध निर्माण पर चाबुक चलाने के संकेत प्रशासन पिछले कई दिनों से दे रहा रहा था। उसी क्रम में शनिवार से यह कार्रवाई जारी है।

Sambhal News: डीएम ने दिए जांच के आदेश 

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम वंदना मिश्रा ने खग्गू सराय में नालों पर बने अवैध स्लैब को हटाने के आदेश पालिका को दिए। पालिका ने अपना काम शनिवार को ही शुरू कर दिया था। टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया। नालों पर अवैध रूप से बने स्लैब और निर्माण को हटाने के लिए बुलडोजर लाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, जिससे कोई विरोध ना कर सके।

Sambhal News: कई अवैध निर्माणों को किया गया ध्वस्त

वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि, इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना और जनता को यातायात में सुगमता प्रदान करना है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। अभियान के तहत अब तक कई अवैध निर्माण हटाए जा चुके हैं और कार्रवाई जारी है।

Mufti Khalid case: NIA और ATS ने कसा शिकंजा, 111 लोगों पर….

Sambhal News : मदरसों और मस्जिदों में पाए गए अवैध कनेक्शन

ज्ञात हो कि, संवेदनशील इलाका दीपा सराय और खग्गू सराय में शनिवार को जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग की टीम ने इलाके में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई घरों, मदरसों और मस्जिदों में अवैध कनेक्शन पाए गए, जिन्हें तुरंत काटा गया। बिजली विभाग ने चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version