Home बंगाल Kolkata News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर महिला के किए टुकड़े-टुकड़े, कचरे में...

Kolkata News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर महिला के किए टुकड़े-टुकड़े, कचरे में फेंका सिर

cut-into-pieces-after-she-rejected-his-love-proposal-in-kolkata

Kolkata News: दक्षिण कोलकाता के गोल्फग्रीन इलाके में एक महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शुक्रवार सुबह इलाके में कूड़े के ढेर से महिला का कटा हुआ सिर मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी और मृतका के बहनोई अतीउर लस्कर को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी साली द्वारा उसके प्रेम प्रस्ताव (Love proposal ) को ठुकराने और फोन पर उसे ब्लॉक करने से नाराज होकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

Kolkata News: मृतका का पति से हो चुका है तलाक

पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान दक्षिण 24 परगना निवासी खतीजा बीबी के रूप में हुई है। वह गोल्फग्रीन इलाके में घरेलू कामगार के तौर पर काम करती थी और रोज सुबह बस से कोलकाता आती और शाम को लौटती थी। खतीजा का अपने पति से तलाक हो चुका था और वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती थी। उसकी बड़ी बहन और बहनोई भी उसी इलाके में रहते थे। पुलिस जांच में पता चला है कि पेशे से पेंटर आरोपी अतीउर खतीजा को पसंद करने लगा था इसके बाद खतीजा ने आरोपी को फोन पर ब्लॉक कर दिया, जिससे वह नाराज हो गया और उसने उसकी हत्या की साजिश रची।

Kolkata News: प्लास्टिक के थैले भरकर फेक दिए शव के टुकड़े

गुरुवार को खतीजा और आतिउर हमेशा की तरह एक साथ कोलकाता आए। दिनभर अपना-अपना काम निपटाने के बाद आतिउर ने खतीजा को रात में साथ में खाना खाने का प्रस्ताव दिया। इस दौरान फोन ब्लॉक करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोपी ने पहले खतीजा को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और धारदार हथियार से शव के तीन टुकड़े कर दिए। इन टुकड़ों को उसने प्लास्टिक के थैले में डालकर गोल्फग्रीन इलाके में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह खतीजा का कटा हुआ सिर मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में उसकी तस्वीर दिखाकर पूछताछ शुरू की।

Kolkata News: गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने कबूला जुर्म

कुछ लोगों ने मृतका की पहचान की और बताया कि वह अक्सर एक आदमी के साथ देखी जाती थी। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपी आतिउर लस्कर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोलकाता पुलिस डीसी (दक्षिण उपनगर) विदिशा कलिता दासगुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान के लिए लोगों को उसकी तस्वीर दिखाई गई। दुकानदारों ने महिला की पहचान की और बताया कि वह अक्सर एक आदमी के साथ रहती थी।

यह भी पढ़ेंः-Mufti Khalid case: NIA और ATS ने कसा शिकंजा, 111 लोगों पर….

इस जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है। आरोपी के बयान में कुछ विसंगतियां हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version