MahaKumbh 2025 : यूपी के आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) सोमवार को महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि संगम में स्नान का अपना अलग ही आनंद है। इस मामले में हम बहुत सौभाग्यशाली हैं। जब से मैं इलाहाबाद में पढ़ाई कर रहा था, तभी से मुझे यहां आने का मौका मिल रहा है।
धर्मेंद्र यादव ने ट्रैफिक व्यवस्था पर उठाए सवाल
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे यहां आने का मौका मिलता रहता है। प्रयागराज हमारे घर जैसा है, यहां स्नान का अलग ही आनंद है। हमने एक बार फिर इसका अनुभव किया है। सांसद धर्मेंद्र ने कहा कि यहां की व्यवस्था की बात करें तो ट्रैफिक पूरी तरह से ध्वस्त है। कल मैं आजमगढ़ से आ रहा था। सहसों से शहर पहुंचने में मुझे छह घंटे लग गए। मैं 10 बजे सहसों पहुंचा। सुबह 4 बजे सिविल लाइंस पहुंचा। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। व्यवस्था एक अलग मसला है। जहां तक संगम में डुबकी लगाने की बात है तो उसका अलग ही आनंद है।
MahaKumbh 2025 : सोमवार को महाकुंभ में में उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़
मालूम हो कि सोमवार को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अपनी व्यवस्था मुस्तैद रखी है। प्रयागराज जंक्शन पर भी भीड़ है। संगम पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। सरकारी अनुमान के मुताबिक अब तक 52.96 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः- MahaKumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, एक महीने में आग की 5वीं घटना
सुरक्षा की दृष्टि से प्रयागराज के संगम घाटों पर ड्रोन से तस्वीरें भी ली जा रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन समेत शहर के सभी स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारी लगातार भ्रमण पर हैं। प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।