Home फीचर्ड जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सलमान खान की भांजी अलीजेह, एक्टर ने...

जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सलमान खान की भांजी अलीजेह, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

salman-khan-alizeh-agnihotri

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी निजी जिंदगी में अपने परिवार को काफी महत्व देते हैं। इस समय स्टार किड्स के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार आलोचना होती नजर आ रही है। ऐसे में सलमान खान की भतीजी अलीजेह जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी। सलमान का अपनी दोनों बहनों अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा के बच्चों के साथ बेहद खूबसूरत रिश्ता है।

ये भी पढ़ें..जब वी मेट 2 की जल्द शुरू होगी शूटिंग, फिर दिखेगी…

अलिजेह अग्निहोत्री 22 साल की हैं और उन्हें कई बार सलमान खान के साथ देखा जा चुका है। वह सलमान खान की ’दबंग 3’ में नजर आने वाली थीं, लेकिन उनके पिता ने मना कर दिया। अलीजेह अग्निहोत्री का एक बड़ा भाई अयान अग्निहोत्री है। खबर यह भी है कि फिल्म निर्माता सौमेंद्र पाधी ने अपनी अगली फिल्म के लिए अलीजेह को चुना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version