Home फीचर्ड जब वी मेट 2 की जल्द शुरू होगी शूटिंग, फिर दिखेगी शाहिद-करीना...

जब वी मेट 2 की जल्द शुरू होगी शूटिंग, फिर दिखेगी शाहिद-करीना की जोड़ी

shaheed-kareena

मुंबईः करीना कपूर खान और शाहिद कपूर स्टारर ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म है। 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। फैंस अक्सर फिल्म के सीक्वल की मांग करते थे। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।

कपूर खान और शाहिद कपूर स्टारर ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म है। 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। फैंस अक्सर फिल्म के सीक्वल की मांग करते थे। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें..Deepika Padukone ने किंग खान को किया Kiss, तस्वीरें देख पति…

इम्तियाज अली ही डायरेक्ट करेंगे दूसरा पार्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”जब वी मेट” के सीक्वल (Jab We Met sequel) पर जल्द ही काम शुरू होगा। अष्टविनायक फिल्म्स के मालिक राज मेहता ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि पहले पार्ट को डायरेक्ट करने वाले इम्तियाज अली ही दूसरे पार्ट (Jab We Met sequel) को डायरेक्ट करेंगे। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर और करीना कपूर ने सीक्वल के लिए हामी भर दी है।

उसी वर्ष, “जब वी मेट” को कुछ सिनेमाघरों में पुनः रिलीज़ किया गया। उस वक्त शाहिद कपूर ने इस फिल्म के सीक्वल पर कमेंट किया था। शाहिद ने कहा कि सब कुछ फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। आज भी दर्शकों के दिमाग में शाहिद और करीना की “जब वी मेट” की जगह कोई फिल्म नहीं ले पाई है। ऐसे में दर्शक इसके सीक्वल (Jab We Met sequel) के लिए काफी उत्साहित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version