मुंबईः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) गैंगस्टरों के निशाने पर हैं और उन्हें सरेआम धमकी भी दी जा चुकी है। लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है। इसी बीच सलमान खान ने हाल ही में शो ‘आप की अदालत’ (Aap Ki Adalat) में इस पर कमेंट किया है। उन्होंने अपने अनुभव को भी साझा किया कि कैसे वह अपने ऊपर आ रहे खतरों के साथ ही सब कुछ संभाल रहे हैं।
सलमान खान (Salman Khan)ने कहा कि सुरक्षित रहना असुरक्षित होने से बेहतर है। हाँ, मैं सुरक्षित हूँ। अब मैं सड़क पर साइकिल नहीं चला सकता या अकेले कहीं नहीं जा सकता। साथ ही, जब ट्रैफिक जाम होता है, तो इतनी सुरक्षा होती है कि इससे दूसरे लोगों को असुविधा होती है।” इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि गंभीर खतरे को देखते हुए सुरक्षा मुहैया कराई गई है। शो में सलमान खान ने यह भी बताया कि वह कहीं भी जाते हैं पूरी सुरक्षा के साथ ही जाते हैं। उन्हें पता है कि जो होना होगा वह होकर ही रहेगा। चाहे कोई भी कितनी कोशिश क्यों न कर लें। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि मैं खुलेआम घूम सकता हूं। अब मेरे आस-पास इतनी बंदूकें रहती हैं कि कभी-कभी मुझे इनसे भी डर लगता है।
ये भी पढ़ें..फिर डैडी बनने वाले हैं अर्जुन रामपाल, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं…
एक्टर से जब शादी और बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी शादी की कोई योजना नहीं है और अब तक कुंवारे ही रहना चाहते हैं। हालांकि यह इच्छा भी जाहिर की है कि वह एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज मं कहा कि अभी क्या कहूं वो तो प्लान था। बहू का नहीं, बच्चे का। लेकिन कानून के हिसाब से हिंदुस्तान में तो यह नहीं हो सकता। तो अब देखेंगे कि क्या कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को बच्चों को काफी लगाव है। वह अपनी बहन अर्पिता खान के बच्चों आयत और आहिल के साथ कई अवसरों पर नजर आते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)