Kick 2 First Look Out : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान Salman Khan की फिल्म किक जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा हिट रही थी, साथ ही दर्शकों ने भी इस फिल्म की खूब सराहना की थी। जिसके बाद से दर्शक फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म सिकंदर के सेट से उनकी अपकमिंग फिल्म किक 2 का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
किक 2 फर्स्ट लुक ऑउट
बता दें, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किक 2 (Kick 2 Movie) कंफर्म हो गई है। जिसके बाद फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सिंकदर मूवी के सेट से फिल्म किक 2 का फर्स्ट लुक शेयर किया है। बता दें ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है। जिसमें सलमान खान की जबरदस्त बॉडी देखी जा सकती है, वहीं इस पोस्टर को देखने के बाद दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: खेसारी लाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म “राजाराम” का फर्स्ट लुक जारी, जानें कब होगी रिलीज
Kick 2 First Look Out : कब रिलीज होगी फिल्म किक 2
सलमान खान की फिल्म किक 2 की शूटिंग साल 2025 में शुरु की जाएगी, वहीं साजिद नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिलहाल सलमान इस वक्त साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। बताया जा रहा है कि, फिल्म सिकंदर अगले साल यानी 2025 में ईद (Eid 2025) के अवसर पर रिलीज होगी।