Home छत्तीसगढ़ Sunny leone के नाम पर सरकारी योजना का पैसा लेने वाले युवक...

Sunny leone के नाम पर सरकारी योजना का पैसा लेने वाले युवक का वीडियो आया सामने, बताई सच्चाई

sunny-leone-mahatari-vandan-yojana-fraud-video

जगदलपुर: सनी लियोन (Sunny leone) के नाम पर छत्तीसगढ़ महतारी योजना में पैसा जा रहा था, उस खाताधारक वीरेंद्र जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना का पैसा लेने वाले ग्राम तालूर निवासी वीरेंद्र जोशी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक वीरेंद्र जोशी कह रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है। उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया गया है।

साइबर ठगी होने की कही बात

वीरेंद्र कुमार जोशी ने कहा कि मुझे रविवार को पता चला कि सनी लियोन के नाम से मेरे खाते में पैसा आ रहा है। जब प्रशासन की टीम वेरिफिकेशन के लिए मेरे घर आई, तब मुझे जानकारी हुई। उसके खाते में जो पैसा आया है, वह महतारी वंदन के नाम पर जमा नहीं हुआ है। वीरेंद्र जोशी ने कहा कि कहा जा रहा है कि 10 महीने की राशि सरकारी खाते से आई है, जिसका स्टेटमेंट निकालने पर पता चलेगा। अगर मेरे खाते में पैसा जमा हुआ है, तो वह उस सरकारी पैसे को वापस कर देगा। उसने कहा कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है।

कैसे उछला Sunny leone का नाम

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की राशि हर महीने सनी लियोनी के नाम से खाते में ट्रांसफर की जा रही थी। फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद उस बैंक खाते को होल्ड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि योजना का लाभ लेने के लिए Sunny leone के नाम से फर्जी खाता बनाया गया था। खाते में हर महीने एक हजार रुपए भी जमा किए जा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक एक पूर्व यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले का खुलासा किया था, जिसमें बताया गया था कि बस्तर जिले के तालुर गांव में फर्जीवाड़ा किया गया है।

महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी और पति जॉनी सिन्स के नाम से आवेदन जमा किया गया था। आवेदन का पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापन कर आगे फॉरवर्ड किया था। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन का रजिस्ट्रेशन किया गया है। हितग्राही के तौर पर अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम सामने आया है। हितग्राही के विवरण में पति जॉनी सिन्स का नाम दर्ज है।

यह भी पढ़ेंः-25 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है Christmas Day,क्या है क्रिसमस ट्री का महत्व

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम तालूर में मार्च 2024 से इस योजना का लाभ एक खाते में दिया जा रहा है, जो असल में गांव के ही रहने वाले वीरेंद्र जोशी का है। बस्तर कलेक्टर हरीश एस का कहना है कि जानकारी मिलते ही खाते को तुरंत होल्ड करवा दिया गया है। इस मामले में ग्राम तालूर के एक युवक की पहचान हुई है। उन्होंने कहा कि उस खाते में जमा सभी पैसे रिकवर किए जाएंगे। तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी जांच की जाएगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version