Featured दिल्ली क्राइम

Sakshi Murder Case: साहिल के खिलाफ 640 पेज की अंतिम चार्जशीट दाखिल, साक्षी की बेरहमी से की थी हत्या

sakshi-murder-case Sakshi Murder Case: राजधानी दिल्ली के साक्षी हत्याकांड को लोग आज भी नहीं भूले होंगे। पुलिस ने अंतिम आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। घटना के कई सीसीटीवी वीडियो सामने आए थे। इसमें साहिल लगातार चाकू मारता नजर आ रहा था। अब साक्षी के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। पुलिस ने 640 पेज की अंतिम चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। सड़क पर लोगों की भीड़ के बीच 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या करने वाले साहिल के खिलाफ पुलिस की जांच पूरी हो गई है। दिल्ली के बहुचर्चित शाहबाद डेयरी मर्डर केस में आज दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ आखिरी चार्जशीट दाखिल कर दी। आरोपी साहिल फ्रिज और एसी रिपेयरिंग का काम करता था। साहिल के पिता का नाम सरफराज है। ये भी पढें..World Cup 2023: विश्व कप में भारत से भिड़ने को लेकर उत्साहित है ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली के शाहबाद डेयरी में साहिल ने साक्षी (Sakshi Murder Case) को 20 से ज्यादा बार चाकू मारा गया। इसके बाद भी साहिल का मन नहीं भरा तो उसने उसे सीमेंट के स्लैब से कुचल दिया। जिससे साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके शरीर पर चोट के 34 निशान पाए गए। खोपड़ी बुरी तरह कुचल गयी थी। नाबालिग लड़की की हत्या का खौफनाक वीडियो जिसने भी देखा, सहम गया। हालांकि आरोपी साहिल (20) को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया। एक महीने पहले हुए इस हत्याकांड के पीड़ित के तीन दोस्तों को जांच में शामिल होने के लिए कहा था। बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल (Sakshi Murder Case) ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक नाबालिग लड़की की 40 से ज्यादा बार चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी बीच सड़क पर किशोर पर चाकू से हमला करता रहा, इस दौरान वहां मौजूद कई लोग मूकदर्शक बनकर घटना देखते रहे। किसी ने हिम्मत दिखाकर किशोरी को बचाने की कोशिश नहीं की। साक्षी ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की थी। उनकी माँ एक कंपनी में काम करती थीं और उनके पिता एक मैकेनिक के रूप में काम करते थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)